NEWSPR DESK- जिले के चैनपुर थाने से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर जंगल में घास चरने के दौरान भैंस के मुख में बम ब्लास्ट हो गया। जिससे भैंस का जबड़ा फट गया। वहीं घायल भैंस को आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना के सरैया गांव निवासी चतुरगन बिंद अपनी भैंस को चराने के लिए पास के ही जंगल में ले गए थे। जहां पर घास चराने के दौरान भैंस के मुंह में घास में छुपा कर रखा हुआ बम आ गया। भैंस के मुंह में बम पहुंचते बम ब्लास्ट हो गया जिससे भैंस का जबड़ा फट गया।
घटना के बाद पीड़ित भैंस के मालिक चतुरगन बिंद के द्वारा भैंस को एक निजी क्लीनिक में लेया जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। लेकिन भैंस की हालत गंभीर बताई जा रही है। चतुरगन बिंद के द्वारा चैनपुर थाने में लिखित आवेदन देकर इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने का मांग किया गया है।
वह इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जंगल में चरने के दौरान एक भैंस के मुख में पटाखा बम आ गया जिससे उसका जबड़ा फट गया है। इस संबंध में आवेदन मिला है मामले का जांच किया जा रहा है।