चांद थाना के मालखाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड, लापरवाही में नपे

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- जिले के चांद थाना के एक मालखाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने की है।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने चांद थाना में पदस्थापित एएसआइ व मालखाना प्रभारी अरुण कुमार, थाना मैनेजर सिपाही सतीश कुमार मेहरा, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही मिथलेश कुमार व होमगार्ड जवान जयप्रकाश प्रसाद है।

उक्त् कार्रवाई को लेकर एसपी ने आदेश जारी किया है जिसमें बताया है कि 12 अक्तूबर को करीब दस बजे रात में मालखाना में जब्त चारपहिया गाड़ी को लेकर बिना थानाध्यक्ष को सूचित किये चांद क्षेत्र में चेकिंग की कार्रवाई के लिए निकले थे। इन लोगों के द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अनुचित लाभ लेते हुए छोड़ दिया गया था।

इस प्रकार इन लोगों द्वारा अपने अनुचित लाभ के लिए वरीय पदाधिकारी के निर्देश के उल्लंघन एव मालखाना में जब्त चारपहिया वाहन का जब्त चार पहिया वाहन का भी दुरुपयोग किया गया है। इन लोगों के द्वारा की गयी उक्त् कार्रवाई से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसको लेकर उक्त् सभी को सस्पेंड किया जाता है। साथ ही होमगार्ड जवान जयप्रकाश प्रसाद पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया है।

Share This Article