पटना में चलती दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक के दम पर लूट, कई यात्रियों का सामान ले गए अपराधी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन में लूट होने की खबर सामने आई है। यहां दिल्ली से कोलकाता वाया पटना जा रही दुरंतो एक्सप्रेस (12274) में हथियारबंद बदमाशों ने चलती ट्रेन में यात्रियों से हजारों रुपये की लूट को अंजाम दिया है। लूट की वारदात के बाद बदमाशों ने चेन पुलिंग कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएस की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रात करीब 2 बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि दिल्ली से चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस (12274) अभी दानापुर के कुशेश्वर और मझौली हॉल्ट के बीच थी, तभी हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया। हालांकि इस लूट की घटना में किसी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

दानापुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे ट्रेन जब जसीडीह पहुंची तो लूट के शिकार चार यात्रियों ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन के पटना जंक्शन से निकलते ही यात्रियों के वेश में कई बदमाश ट्रेन में सवार हो गए। जैसे ही ट्रेन कुशेश्वर और मझौली हॉल्ट के बीच पहुंची बदमाशों ने ट्रेन के एक-दो डिब्बों में यात्रियों को लूटना शुरू कर दिया।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाशों ने ट्रेन की चेन खींची और कीमती सामान लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। प्रकाश कुमार पांडा ने बताया कि बताया कि अपराधियों की पहचान और मामले की जांच के लिए आरपीएफ की स्पेशल टीम बनाई गई है। जसीडीह और दानापुर डिवीजन की आरपीएफ की टीम इस मामले में संयुक्त रूप से जांच कर रही है।

Share This Article