भाजपा सरकार का लक्ष्य, भारत के सामान्य मानवी को सशक्त और स्वस्थ बनाना है : अरविन्द सिंह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना, 17 अक्टूबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार का लक्ष्य, भारत के सामान्य मानवी को सशक्त और स्वस्थ बनाना है। मा केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश में पहली बार हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ किया व प्रथम वर्ष की मेडिकल की हिन्दी पुस्तकों का विमोचन किया और मोदी सरकार बिहार में बनाएगी 14 मेडिकल कॉलेज।

भाजपा सरकार का लक्ष्य, भारत के सामान्य मानवी को सशक्त और स्वस्थ बनाना है
वहीं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में बूम ला रही मोदी सरकार इससे एमबीबीएस की सीटों में भी होगी बढ़ोत्तरी हर मेडिकल कॉलेज पर औसतन 325 करोड़ रूपए होगा खर्च। दस लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में बनेगा मेडिकल कॉलेज।

श्री अरविन्द ने कहा है कि 2014 में मेडिकल कॉलेज 387 थे जो बढ़कर 596 हो गए हैं, एमबीबीएस सीटें 51 हज़ार से बढ़ाकर 79 हज़ार की गईं, आईआईटी 16 से बढ़कर 23 हुए, आईआईएम 13 थे जो अब 20 हैं और आईआईआईटी 9 से बढ़कर 25 हो गए। 2014 में देश में 723 विश्वविद्यालय थे जिन्हें बढ़ाकर 1043 करने का काम केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

वही देश में जन औषधि केन्द्रों की संख्या और बढाई जा रही हैं और सस्ती दवाएं जन जन तक पहुंचाने का संकल्प के साथ मोदी सरकार काम कर रही हे।

भाजपा सरकार का लक्ष्य, भारत के सामान्य मानवी को सशक्त और स्वस्थ बनाना है। मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई और पूरी सरकार उसकी सुविधा और प्रगति के रास्ते पर चली है।

Share This Article