NEWSPR डेस्क। दीवाली और छठ पर्व पर आने वाला है ऐसे में जंहा लोग एक तरफ पर्व-त्योहारों की तैयारी में जुट जाती है वंही दूसरी और इन पर्वो में पटाखों की खरीद-बिक्री भी तेजी से होने लगती है, इसको लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन इसबार काफी सख्त और सतर्क नजर आ रही है.
इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के अग्निशमन विभाग की टीम ने शहर के छाता बाजार स्थित पटाखा मंडी में कई पटाखा के दुकानों में जांच की और कई दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने फायर ऑडिट किया. दुकानों में फायर सेफ्टी की जांच की गई इसके अलावा लाइसेंस व बिना लाइसेंस वाले दुकानों की भी जांच की गई. साथ ही फायर हाईडेंट और अग्निशमन यंत्रों के उपयोग की पटाखा मंडी के दुकानदारों को जनाकारी भी दि गई.
आपको बता दें कि पटाखों के दुकानों में जारी निर्देशो का पालन हर हाल में करना है इसको लेकर सम्बंधित अधिकारी पटाखों की दुकानों में जाकर जांच करते है की सुरक्षा उपकरण है या नही. वंही इस नियमों का पालन नही करनेवालों दुकानोदारो से जुर्माना भी वसूला गया.