सुशांत मामलाः आदित्य ठाकरे ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा सुशांत की मौत से मेरा नहीं है कोई संबंध

PR Desk
By PR Desk

अभिनेता सुशांत की मौत मिस्ट्री को लेकर शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि अकारण मेरे और मेरे परिवार के नाम पर कीचड़ उछाला जा रहा है। आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि चुनाव में जो लोग हारे हुए हैं। वह मुझ पर और मेरे परिवार पर बिना वजह के आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को लेकर सोशल मीडिया में कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में नाम उछलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोग उनपर और ठाकरे परिवार पर कीचर उछालने का काम कर रहे हैं। मेरा सुशांत सिंह राजपूत के मौत सो किसी भी तरह का संबंधन नहीं है।

आदित्य ठाकरे ने कहा है कि उनके बॉलीवुड से रिश्ते हैं, लेकिन यह कोई अपराध नहीं है। मेरा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। इससे पहले, भाजपा नेता नारायण राणे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह आरोप लगाया कि दिशा सालयान के घर पर एक बहुत बड़ी पार्टी चल रही थी और उन्होंने इशारों इशारों में एक शिवसेना नेता के इसमें शामिल होने की बात कही थी। माना जा रहा है कि नारायण राणे की इसी बयान के बाद आदित्य ठाकरे ने यह बात अपनी सफाई के रूप में पेश की है। आदित्य ठाकरे ने मराठी में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में सिर्फ राजनीति हो रही है।

Share This Article