इनकम टैक्स अधिकारी बनना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भभुआ एएनएम कॉलेज में एक युवक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का सीनियर इंस्पेक्टर बनकर पहुंच गया और कॉलेज के पदाधिकारियों पर अपनी धमक दिखाने लगा। कॉलेज प्रबंधन को शक होने पर युवक से आईडी दिखाने को कहा जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। उसके बाद कॉलेज प्रबंधन के द्वारा भभुआ थाने पर फोन किया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बना युवक गिड़गिड़ाने लगा जिसके बाद पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर थाने लाया गया.

जहां पर पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह रोहतास जिले का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस के द्वारा पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। कालेज के प्रबंधक ने बताया कि एक रोज पहले भी युवक के द्वारा एडीएम का हवाला देकर फोन पर धमकाया गया था। जिसके बाद सुबह खुद युवक विद्यालय में इनकम टैक्स अधिकारी बन कर आ पहुंचा। युवक की गतिविधि से शक होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस के पहुंचते ही सारा पोल खुल गया। पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article