भाग रहे कैदी को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा, उधर माइनिंग अफसर को धमकी देने वाला अरेस्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज में शनिवार को दो बड़ी खबरें सामने आई। एक मामले में भाग रहे कैदी को ग्रामीणों के सहयोग से उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा। वहीं दूसरा मामला माइनिंग अफसर को धमकी देने से जुड़ा है, जिसमें धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, सोन नदी के बालू घाटों से रंगदारी वसूलने और जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को धमकी देने के आरोपी पर एक्शन हुआ। आरोपी संतोष कुमार को पुलिस ने पकड़ लिया।

पालीगंज में हाजत से निकलकर भाग रहे एक कैदी को ग्रामीणों के सहयोग से उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्पाद विभाग के हाजत में लगभग डेढ़ दर्जन की संख्या में कैदी बंद थे। उसमें से कुछ सुबह सबेरे थाना परिसर में चहलकदमी कर रहे थे। इसी बीच एक कैदी की नजर खुले गेट पर पड़ गई। मौका देख वह थाना परिसर से बाहर निकल गया और भागने लगा।

इस दौरान भाग रहे कैदी पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। लोगों ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दे दी। इसके बाद ग्रामीण और जवान उसे पकड़ने लिए दौड़ पड़े। आखिरकार जवानों ने भाग रहे कैदी को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक हफ्ते पहले भी एक कैदी उत्पाद विभाग के हाजत से निकलकर भाग चुका है जो आजतक नहीं पकड़ा जा सका। उत्पाद विभाग में कार्यरत एसपी रैंक के एक अधिकारी अभय कुमार ने कैदी के भागने की घटना को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि पालीगंज में उत्पाद विभाग का अपना भवन और हाजत नहीं है। हालांकि, जल्द ही मुकम्मल व्यवस्था कर ली जाएगी।

वहीं सोन नदी के बालू घाटों से रंगदारी वसूलने, जिला खनन पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को धमकी देने के आरोपी पर कार्रवाई की गई है। पालीगंज थानाक्षेत्र के उदयपुर निवासी संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को भी अपराधी संतोष लेवी वसूलने के लिए उदयपुर बालू घाट पर पहुंचा था। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एक महीने पहले संतोष कुमार ने जिला खनन पदाधिकारी के चैम्बर में घुसकर खनन अधिकारी को हाइवा छोड़ने की बात कहते हुए गोली मारने की धमकी दी थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष के मुताबिक, पटना के कोतवाली थाने में भी खनन पदाधिकारी को धमकी देने के मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज है।

Share This Article