MUMBAI: सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से पूरा बॉलीवुड सकते में है. उनके निधन की खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी पोस्ट की बाढ़ आ गई. बता दें सुशांत सिंह राजपूत को उनके बांद्रा वाले घर पर मृत पाया गया था . जिसके बाद सोमवार को सुशांत सिंह पांचतत्व में विलीन हो गए है। मुंबई के विले पारले श्मशान घाट में सुशांत को अंतिम विदाई देने के लिए परिजन और कई सारे दोस्त मौजूद रहे। जब सुशांत की चिता जल रही थी, तब पिता और बहन के आंसू थम नहीं रहे थे। परिजनों के अलावा श्मशान घाट पर दोस्त रिया चक्रवर्ती, श्रद्धा कपूर, कृति सैनन, विवेक ओबेरॉय, अर्जुन बिजलानी जैसे कई सितारे मौजूद थे।
अब सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में अंकिता लोखंडे का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. मंगलवार को एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, जहां एक्टर मृत पाए गए थे..
बता दें अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के दौरान एक दूसरे के करीब आये थे. जिसके बाद दोनों कई सालों तक एक दूसरे के साथ वक़्त बिताये थे. लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों अलगअगल हो गए थे.