MUMBAI: कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी अपने चपेटे में ले लिया कल रात खबर आई कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है. इस बात की पुस्टि खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल की थी.
वही आज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की मां समेत भाई और भाभी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी है. वही अनुपम खेर ने भी टेस्ट करवाया था लेकिन उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.