अररिया में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला इकाई का एक दिवसीय धरना, पेंशन योजना समेत कई चीजों की रखी मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ज़िला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। धरना पर बैठे शिक्षकों की मुख्य मांग है कि उनकी पेंशन योजना लागू की जाए।

ताकि आश्रित को इसका लाभ मिले। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से पीएफ में हम लोगों की कटौती की जा रही है। उसमें भी सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही और भी कई मांगों को लेकर शिक्षकों का पूरे बिहार के जिला मुख्यालय में धरना का आयोजन किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष जाफर रहमानी ने बताया कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह 8 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे।

Share This Article