अमित रंजन
जिलाधिकारी ने अरेराज अनुमंडल में 60 बिस्तरों वाले डीसीएससी कोविड-19 का उद्घाटन किया ।बताया गया कि अस्पतान में मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सभी सुविधाएं मौजूद हैं ।रोगियों के लिए जांच ,दवा का, खाना का प्रबंध और रोशनी का प्रबंध आदि शामिल हैं । अनुमंडल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट को सबों को सेफ्टी किट उपलब्ध कराने ,साफ सफाई पर ध्यान देने एवं सभी सुविधाओं का ध्यान रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।
जिलाधिकारी ने बताया इस अस्पताल में माइल्ड और सिंम्टमेटिक व्यक्ति को रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर ,नेबुलाइजेशन स्टॉल ,दवा वितरण केंद्र लाइव डॉक्टरों के रहने का कक्ष ,नर्सों के रहने का कक्ष ,स्टाफ के रहने का कक्ष एवं अन्य सुविधाओं का सुक्षमता से मुआयना किया। उद्घाटन के मौके पर सहायक समाहर्ता सिविल सर्जन सुधीर कुमार वरीय उप समाहर्ता प्रभारी गोपनीय शाखा मोतिहारी ,डॉक्टर नर्स ,अनुमंडल के अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।