अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 3 लाख लेने के बाद मरीज को किया मृत घोषित

Sanjeev Shrivastava

PATNA: पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत बाईपास स्थित मनोकामना अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर बड़ा इल्जाम लगाया है. दरअसल परिजनों का कहना है कि 2 दिन पहले मनोकामना अस्पताल में मरीज रामाधार सिंह को भर्ती करवाया गया था. मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. अस्पताल प्रशासन ने मरीज को भर्ती कर तो कर लिया लेकिन इसके एवज में लगभग तीन लाख रुपये जमा करवाया। जिसके बाद परिजनों को बस दिलासा दिलाते रहे कि मरीज की हालत ठीक है.

लेकिन इस बीच मरीज की मौत हो गई है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इल्जाम लगाते हुए यह कहा है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि हमारे मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद अस्पताल के बाहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

वही इस घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत करवा थाने लेकर आई, वही थाने में परिजनों ने मनोकामना अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है वहीं जक्कनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article