पटना। कोरोना काल के बीच 74वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। पटना आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर संजय अग्रवाल ने झंडोतोलन किया और सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा आज के इस पावन दिन के लिए देश केबांकुरों ने अपनी जान दी थी। इस दौरान उन्होंने देश के लिए अपनी जान देनेवाले शहीद वीर जवानों को करगिल चौक पर जाकर श्रद्धाजंलि दी। उनके साथ सिटी एसपी विनय तिवारी ने भी सलामी दी।


विकसित भारत के सपने को पूरा करें

आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़नेवाले स्वतंत्रता सेनानियों ने विकसित भारत बनाने का सपना देखा था। वैसा देश जहां खुशहाली हो, लोगों के पास रोजगार हो, बेहतर चिकित्सा के साथ अन्य सुविधा मिले। इस स्वतंत्रता दिवस पर उस विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी को प्रण लेने की आवश्यकता है।