PATNA: बिहार की सियासत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी से पहले नेताओं में दल बदल का सिलसिला शुरू हो गया है . इस खेल में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से आरजेडी को पछाड़ दिया है.
बता दें, आरजेडी के तीन विधायक जदयू में शामिल होने जा रहे हैं. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है की लालू यादव के समधी चन्द्रिका राय भी गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो जायेंगे। हालांकि ये खबर पहले भी आई थी और तय भी माना जा रहा था कि चन्द्रिका राय जदयू का दामन थामना चाहते है.
वही अगर बात करें राजद की तो आरजेडी नहीं चाहती कि चन्द्रिका राय को पार्टी से बाहर कर उन्हें सहानुभूति बटोरने का मौका दिया जाए