
विकास सिंह
आरा : भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर एक किराना दुकानदार समेत दो व्यवसायियों को गोली मार दी गई। दोनों घायलों को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल, आरा से पटना रेफर कर दिया गया है। पहली घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर घटी। जहा, सरैया- बलुआ पथ स्थित एक किसान दुकान पर धावा बोलकर अपराधियों ने दुकानदार के शरीर में दो गोली उतार दी और फरार हो गए गए।
घायल 25 वर्षीय कन्हैया यादव सरैया निवासी चाददेव यादव का पुत्र बताया जाता है। गोली सीना और पीठ में लगी है । घटना रात आठ बजे की है। घटना के समय दुकानदार अपने किराना दुकान पर था। इसी दौरान दो अलग- बाइक पर चार नकाबपोश अपराधी आ धमके तथा रास्ता पूछने के बहाने गोली मारकर फरार हो गए।
इसी तरह शाहपुर के आलू व्यवसायी पिंकू गुप्ता के 20 वर्षीय छोटे भाई भरत गुप्ता को अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना उस समय घटी जब भरत गुप्ता अपने शाहपुर स्थित पीएनबी बैंक के सामने सोया हुआ था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए। मौके से पिस्टल का खोखा मिला है। गोली जांघ के हड्डी के बीच फंसी हुई हैं।