सुशील
भागलपुरः प्रत्येक वर्ष जहां सावन माह में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लाखों कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचकर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने के बाद बाबा अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने 105 किलोमीटर की पद यात्रा कर देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना करते थे। वहीं इस साल यहां सन्नाटा पसरा रहा।
इस सावन में सुल्तानगंज के चारों ओर केसरिया रंग में रंग जाता था और बाबा के जयकारों से पूरा सुल्तानगंज भक्तिमय हो जाता था। लेकिन इस बार सावन माह की दूसरी सोमवारी के मौके पर उत्तरवाहिनी गंगा तट और बाबा मंदिर परिसर पुरी तरह वीरान रहा चारों ओर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का शिव भक्त पुजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर ही पूजा अर्चना कर घर वापस जाने को कहा जिस कारण कई शिव भक्त चौखट पर ही पूजा-अर्चना कर वापस अपने घर को चले गए।
बाजार से भी गायब हुई रौनक
सावन माह के दौरान आनेवाले लाखों श्रद्धालु आते थे। जिससे बाजार में अपनी दुकान लगानेवाले लोगों को अच्छी खासी आमदनी होती थी। लेकिन इस साल हालात इसके उलट है। इस बार न तो उस तरह की बाजार सजी है, न ही खरीदारी करनेवाले लोग नजर आ रहे हैं। बाजार के रौनक गायब हो गई है। जिसकी कमी महसूस की जा सकती है।