शशिकांत
बोकारोः उपनगर चास में लगातार करोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन सकते में है। जिसे देखते हुए शहर में 10 जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। लेकिन इसके बाद भी लोगों में कोरोना का खौफ नजर नहीं आ रहा है। चास नगर निगम क्षेत्र के मेन रोड को कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी यहां अधिकतर दुकानें खुली हुई मिली। बाद में चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह ने मेन रोड पुराना बाजार पहुंचकर कंटेनमेंट जोन के आसपास की दुकानों को बंद कराया।
नाराज दिखे अधिकारी
पुराना बाजार की लगभग सभी दुकानें खुली थी उसे देखने के बाद एसडीएम नाराज हुए और तुरंत दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया वहीं एसडीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन को बैरियर लगाकर घेरा गया है । बैरियर के अंदर रहने वाले व्यक्ति को भी बाहर निकलने का निर्देश नहीं है। बफर जोन के सभी लोगो की स्कैनिंग भी कराई जा रही है साथ ही कहा कि जांच में कुल 10 कंटेनमेंट जोन बने हैं सभी में अगले 14 दिनों तक सेनेटाइजर का छिड़काव सुनिश्चित किया गया है।