अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम
सासाराम के निर्वाचन शाखा द्वारा बनाए गए ईवीएम मशीन को रखने वाले वेयर हाउस में कार्यरत दो कर्मी कोरोना पोसेटिव पाये गए हैं। जिसके बाद भंडार गृह में तैनात सभी कर्मियों का कोरोना सैंपल कलेक्शन किया गया है। कलेक्ट्रेट के पास स्थित ईवीएम मशीन के वेयर हाउस में तैनात कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। पूरे वेयरहाउस को दंडाधिकारी की तैनाती में सेनेटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया हैं। सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि 37 कर्मचारियों का कोरोना सैम्पल कलेक्शन किया गया था। जिसमें से दो कर्मी में पॉजिटिव पाया गया है। जिन्हें आइसोलेशन पर भेज दिया गया है। बता दें कि सदर अस्पताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक हेल्थ एजुकेटर भी कोरोना पोजिटिव मिले हैं।