NEWSPR डेस्क। कटिहार पुलिस ने मां और उसके मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस की माने तो वहशी प्रेमी ने एक तरफा प्यार में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आपको बता दे 27 जुलाई को सुधानी ओपी क्षेत्र में झाड़ियों से अर्धनग्न हाल में एक महिला का शव बरामद किया गया था। उसके बाद वहीं से मासूम का भी शव बरामद किया गया। घटना के बाद से गांव में सनसनी मची हुई थी। आजमनगर प्रखंड के कुकरू गांव का ये मामला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने ससुराल जा रही थी। एकतरफा प्यार में प्रेमी ने सहयोगी मौलवी के साथ मिलकर महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी। यही नहीं उसके बच्चे की भी गला रेत दिया था। मृतिका के मोबइल की तकनीकी अनुसंधान पर पुलिस ने तीन हत्यारों को किया चिन्हित हत्यारा मौलवी और प्रेमी को पुलिस ने पश्चिमबंगाल दिनाजपुर और पूर्णिया जिला से गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल एक अन्य हत्यारे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस पदाधिकारी ने कहा एक तरफा प्यार में वहशी प्रेमी ने मौलवी और अन्य सहयोगी के साथ मिलकर किया था नृशंस डबल मर्डर।