NEWSPR डेस्क
नहीं थम रहा शराब का धंधा : बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब की तस्करी लगातार की जा रही है। रोजाना कहीं ना कहीं से भारी मात्रा में शराब पकड़ी जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि बिहार में लॉक डाउन के बाद भी शराब का कारोबार थम नहीं रहा है। शराब तस्कर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे और मुख्यमंत्री के मंसूबे पर पानी फेर रहे।
पटना में इस तरह कर रहा था धंधा : राजधानी पटना में भी शराब का कारोबार धरल्ले से चल रहा है। हालांकि पुलिस कार्रवाई भी कर रही है। इसके बावजूद भी ये धंधा मंदा नहीं पड़ रहा। पीरबहोर थाना इलाके का दुरूखी गल्ली, यहां एक शख्स अपने घर से ही धंधा कर रहा था। घर में बने सीढ़ी के नीचे छिपाकर शराब रखा हुआ था। हालांकि इसकी भनक पुलिसकर्मी सुमीत कुमार को लग गई । उस सूचना के आधार पर पुलिस ने घर पर छापा मार दिया। एक टोकरी में छिपाये गये शराब की 100 बोतलें बारमद किया गया।
पहले भी उस घर से बरामद हुआ है शराब : बिहार में शराब बंदी के बावजूद एक घर से शराब की 100 बोतलें बरामद होना बड़ी बात है। जिसके घर में ये शराब पकड़ा गया है उसका नाम सुमीत प्रभाकर है। शराब धंधे में लोग उन्हे कल्लू बुलाता है। ये पहली दफा नहीं है जब इस शख्स का नाम शराब धंधे में आया है। इसके घर से पहले भी शराब बरामद किया जा चुका है। ये दूसरी दफा है जब इसके घर से शराब बरामद किया गया है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट