NEWSPR डेस्क। कटिहार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 50 से 60 घर जलकर स्वाहा हो गए। बता दें कि अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला में यह घटना हुई है। जहां अचानक एक घर से लगी आग धीरे-धीरे फैल गया जिससे लोग अपने घर का कोई सामान नहीं निकाल पाया, जिस से बड़ा नुकसान हुआ है।
लोग इस बात को लेकर भी आक्रोशित हैं कि पहले तो हो दमकल देर से पहुंची और जब दमकल से आग बुझाने के प्रयास किया गया। वह भी खराब स्थिति में था। हालांकि स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर तो काबू पा लिया गया है लेकिन तब तक बड़ा नुकसान होने की बात बताया जा रहा है।
कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट