कटिहार के डीएम कँवल तनुज जो इनदिनों बिलकुल सिंघम स्टाइल में नजर आ रहे हैं। लोगों की शिकायत पर वह तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। जिससे आम लोगों में नई उम्मीदें बंधती नजर आ रही है।
ऑन द स्पॉट कर रहे हैं कार्रवाई
डीएम को यह सूचना मिली कि कदवा के कुछ इलाकों में आये बाढ़ के पानी के बाद स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण नावों का परिचालन बेहतर ढंग नहीं हो रहा है जिससे आम आदमी को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | जिसके बाद डीएम अचानक उन प्रभावित इलाकों के दौरे पर निकल गए जहाँ बाढ़ ने अपना रूद्र रूप दिखाया था, डीएम के अचानक बाढ़ ग्रस्त इलाके के दौरे पर निकलने की खबर के बाद कदवा के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने आनन् – फानन में व्यवस्थाओं को मुकम्मल बनाने की भरषक कोशिश की पर डीएम की नज़रों से वो नहीं बच पाये , डीएम नाव की स्थिति देखते ही समझ गए की ये सिर्फ उन्हें दिखाने के लिए आनन-फानन में की गई व्यवस्था है, जिसके बाद डीएम ने इस सवाल पर जम कर जिम्मेदार अधिकारियों की क्लास लगाई और जल्द से जल्द तमाम व्यवथाओं को मुकम्मल करने की हिदायत दी। इस दौरान डीएम ने कहा है कि जनता और उनकी सेवा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी तरह की कोताही किसी भी स्तर पर डीएम बर्दाश्त नहीं करेंगें।