News PR Live
आवाज जनता की

कटिहार में DM ने किया विभिन्न योजनाओं का जांच, जानिए क्या कहा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। समेली प्रखंड क्षेत्र के डूमर पंचायत में कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का निरिक्षण कर जाँच किया गया। वहीं राज्य सरकार के निर्देश पऱ डुमर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 ततमा टोला में पहुंच कर सेविका राखी कुमारी सहायता सविता देवी से जानकारी ली।

आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों से ए.बी.सी.डी पूछा गया जबकी मीनू के अनुसार पोषाहार में चना गुड़ खिलाया जा रहा था। वहीं वार्ड संख्या तीन में नल जल योजना से पेयजल सही से नहीं मिलने की शिकायत किया गया। नलजल योजना की जांच कर कर्मचारी व कर्मी पऱ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचल अधिकारी गुलाम शाहिद, उपप्रमुख कंचन देवी, विद्युत विभाग के एसडीओ ज्ञान प्रकाश, विधुत स्कुटिव मनोज कुमार राम, पीएचडी अभियंता विमल कुमार, राजस्व कर्मचारी अशोक झा, प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी दिलीप कुमार, पोठिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार, सीडीपीओ पामेला टूड्डू, एमडीएम प्रभारी शरबत बनो, महिला प्रवेक्षिका अंशु राज, सहित मौके पऱ मौजूद थे।

वहां से मध्य विद्यालय डूमर पहुंच कर विद्यालय का निरीक्षण किया। रसोईघर की जांच साथ ही बच्चों से भौगोलिक जानकारी लेकर संतुष्ट हुए। विद्यालय प्रधान सहित शिक्षकों को कई हिदायत भी दी। बच्चों को गर्मी में बैठे देख बिजली विभाग के एसडीओ ज्ञान प्रकाश को विद्यालय में बिजली मुहैया कराने की बात कही। वहीं मनरेगा भवन का निरीक्षण करने के दौरान डुमर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बबिता शर्मा, सरपंच रमजान अली, पूर्व मुखिया विनोद कुमार चौधरी, उपमुखिया समीना खातून, मुखिया प्रतिनिधि मनोवर आलम, वार्ड सदस्य शंकर मंडल, शम्भू ठाकुर, सिराजुल आलम, अख्तरी परवीन, ज्योतिष उरांव, छोटेलाल राय,  संजय पौधार, रवि कुमार मिश्रा, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व वार्ड सदस्य ने अपनी अपनी समस्या को रखते हुए ज्वलंत मुद्दे को बताया! डुमर पंचायत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में मिट्टी भराई वह भवन निर्माण की मांग की गई।

- Sponsored -

- Sponsored -

राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 से मध्य विद्यालय डूमर जाने वाली नहर सड़क निर्माण की मांग को ग्रामीणों ने रखा छात्र छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पंचायत में पंचायत सरकार भवन जमीन वह भवन निर्माण की मांग, डूमर चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग के साथ साथ शौचालय एवम बस स्टॉप का निर्माण किया। वहीं मौके पर उपप्रमुख कंचन देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में महिला पऱ चिकित्सा प्रभारी पदस्थापित करने की मांग किया है।

जबकि पूर्वी चांदपुर पंचायत में बिजली के तार पोल लगाने की मांग रखा। जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर मेरे द्वारा किए गए सभी जांच स्थल पर पुनः  समेली प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी स्थलों पर जाकर समीक्षा रिपोर्ट लेंगे, तत्पश्चात मुझे अवगत कराएंगे अनुपालन हुआ है या नहीं, मेरे भ्रमण से क्षेत्र का विकास हुआ है या नहीं।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.