चंदन पांडेय
गिरिडीहः जिले के गांवा प्रखंड के एक गांव में एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की हालात गंभीर बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि मामले को पहले पंचायत में ही निपटाने का प्रयास किया गया. इस बीच गांवा पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस पॉक्टो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है. आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है
ये है मामला
घटना बीते तीन जुलाई की बतायी जा रही है। पीड़िता शौच के लिए घर से बाहर गयी थी तभी युवक उसका मुंह दबाकर गांव की एक गुफा में ले गया। आरोपी ने तीन दिन तक पीड़िता को गुफा में रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. दूसरी ओर किशोरी के परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। इधर आरोपी तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को गुफा में ही छोड़ कर फरार हो गया। उसके बाद किशोरी घर लौटी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी
इसके बाद गांव में पंचायत लगा कर मामले को निपटाने के प्रयास किये गये। लेकिन पीड़िता के परिजनों ने जब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो गांव वालों ने थाने में केस दर्ज कराने का सुझाव दिया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम थाना में केस दर्ज किया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।