विक्रम सिंह
पूर्णियाः सीबीएसई के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.2 % अंक के साथ बिहार में पहले स्थान पर रही जिले की बेटी की बेटी बॉबी प्रशांत को अनन्या फाउंडेशन ने सम्मानित किया।
संस्थापक राहुल सिंह की पत्नी शिवानी सिंह ने पूर्णिया जिले के भवानीपुर प्रखण्ड यादव टोला के दिलीप कुमार यादव की लाडली बेटी बॉबी प्रशांत के आवास पर पुहंची और परिवार वाले से मिला बाँबी प्रशांत से लंबी बातचीत की। शिवानी सिंह ने कहा कि बॉबी प्रशान्त ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दशमी की परीक्षा में 99.2% अंक लाकर राज्य में प्रथम व देश में चौथा स्थान प्राप्त कर बिहार व पूर्णिया जिला वासियों को गौरवान्वित महसूस कराया है। उन्होंने कहा कि बेटी बॉबी प्रशान्त के इस परिणाम से समाज में सन्देश गया है कि आज के इस दौर में बेटा -बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटी भी किसी क्षेत्र में बेटे की तुलना में कम नहीं है,बल्कि उसे उचित अवसर मिलना चाहिए। बेटी भार नहीं होती एक आधार होती है। उन्होंने कहा कि अगर एक बेटी पढ़ती है तो वो अपने परिवार, गांव, समाज व अपने ससुराल सबों को साक्षर बनाती हैं।
शिवानी सिंह ने कहा मे भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें और अपने अच्छे लक्ष्य पर और मुकाम पर चलते रहे इससे। बाँबी प्रशांत से छेटो परिवार की लड़की की आगे चलने की सीख एवं प्रेरणा मिली है। शिवानी सिंह एक सम्मानित मेडल देखकर होसला को और बुलंद किया।उज्ज्वल भविष्य की कामना की।