बोधगया प्रखंड स्थित गाफ़ा पंचायत के जानी बीघा गांव में एक दिल दहला देने वाली दर्दनाक घटना घाटी है।जहां कुएं में गिरे एक पशु को बचाने के चक्कर में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी है।यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक पशु घास खाने के क्रम में कुएं में गिर गया और उस मवेशी को बचाने के लिए एक युवक कुएं में कूदा लेकिन जब वह बहुत देर तक नही निकला तो दूसरा युवक भी कुँए में कूद गया।दोनों युवक जब कुछ देर तक नहीं निकले तो तीसरे युवक ने कूदकर जान की कोशिश की लेकिन तीनों युवकों की कुँए में ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनाटा पसरा हुआ है,साथ ही तीनो मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि जब लोगों को पता चला कि 3 युवक पशु को बचाने को लेकर कुएं में कूदने से जान चली गई है तो बोधगया थाने को सूचित किया गया,इस दौरान बोधगया थाने के एएसआई नवल किशोर मंडल आनन-फानन में अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को नियंत्रण में किया। उसके बाद अंचलाधिकारी कमलनयन कश्यप भी मौके पर पहुंच आपदा प्रबंधन के तहत चार चार लाख रुपये मृतक के परिजनों को देने की बात कही।