PATNA: कोरोना संक्रमण के बीच लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं इस बीच आज तेज प्रताप यादव ने भी सरकार पर करारा हमला बोला है तेज प्रताप यादव ने सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार ऐसी कौन सी गोली खाकर सोई हुई हैं कि उन्हें गरीबों का दुख नहीं दिख रहा है. क्यों सरकार गरीबों के लिए राज्य में कुछ करने के लिए तैयार नहीं है क्या सरकार यही चाहती है सिगड़ी लॉकडाउन के बीच भूखे ही मर जाए. इन सब बातों को लेकर के आज तेज प्रताप यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आए थे और सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला.
साथ ही आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा है कि सरकार ने बिहार को बर्बाद करने का टेंडर ले रखा है . एक ओर केंद्र में जो बड़े मोदी है यानी नरेंद्र मोदी उन्होंने केंद्र को बर्बाद करने का बीड़ा उठाया है और राज्य में जो छोटे मोदी है यानी सुशील कुमार मोदी वह सीएम नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार को बर्बाद करने का टेंडर उठाया है.
इस बीच तेज प्रताप यादव ने सरकार को आईना दिखाते हुए यह भी कहा की आज उनके पास एक कोरोना वॉरियर का फोन आया था. वह कोरोना वॉरियर जो एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे और आज वह खुद संक्रमित हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहा है क्या सरकार ने यही व्यवस्था कर रखाा है कोरोना वॉरियर केे लिए . क्यों कोई सरकार को कॉल नहीं कर अपनी पीड़ा बता पा रहा है. क्या जनता का विश्वास खो चुकी है बिहार सरकार.