पटना : बिहार में जहां एक तरफ कोरोना का कहर जारी हैं। वहीं दुसरी तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनावी तैयारी में जुटी हुई है। इस बीच शेखपुरा में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और शेखपुरा से सम्भावित प्रत्याशी विजय सम्राट ने भी तैयारी शुरू कर दी है।
शेखपुरा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और शेखपुरा से सम्भावित प्रत्याशी विजय सम्राट ने अपने समर्थकों के साथ चेवाड़ा प्रखंड के लोहान पंचायत के एकढा महेशपुर गाँव के ग्रामीणों के साथ भेंट मुलाकात की। इस दौरान विजय सम्राट ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने समर्थकों के साथ चर्चा की। वहीं विजय सम्राट ने समस्त ग्राम वासियों को तहे दिल से धन्यवाद दिया।
इस बैठक के दौरान विजय सम्राट के साथ जिलाध्यक्ष संजयसिंह, जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, , प्रवीण कुमार, जिला महासचिव अशोक कुमार सिंह, किशन प्रकोष्ट के जिला महासचिव मुन्ना सिंह उर्फ मुन्ना मोबाइल, किसान प्रकोष्ट के जिला सचिव अशोक सिंह और कई गणमान्य लोग उपस्थि रहे।