कुमार विक्रांत
पटना। महामारी के इस भयानक दौर में लोग न सिर्फ कोरोना संक्रमित होकर मर रहे हैं बल्कि कोरोना के कारण आने वाली परेशानियां भी लोगों की जान ले रही है पटना के करण कुमार थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक पर अधिक कर्ज हो गया था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के अनुप लेन की है की है जहां मूल तत्व विक्की कुमार किराए के मकान में रहता था आप ही पटना के खेतान मार्केट स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण उसका काम छूट गया जिसके कारण गुजर बसर करने के लिए वह लोगों से कर्ज लेने लगा धीरे-धीरे यह कर्ज़ बढ़ता गया और उसे न चुकाने का बोझ युवक को परेशान करने लगा। इसका नतीजा यह हुआ युवक ने समस्या को दूर करने का तरीका अपनी मौज में ढूंढ लिया।
परिजनों ने जताया हत्या का अंदेशा
युवक की मौत पर परिजनों ने है शंका जाहिर की है। परिजनों का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता उसकी हत्या की गई है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।