REPORTED BY CHANDAN PANDEY
GIRIDIH: कोरोना संक्रमण से अब झारखंड भीं अछूता नहीं है. ऐसे में झारखण्ड की सरकार और प्रशासन भी काफी मुस्तैद नजर आ रहे है. बता दें चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों से यह भी अपील किया है कि वह अपनी दुकानों में किसी भी ग्राहक को बिना मास्क प्रवेश न करने दें। सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।
इस बात की जानकारी चैम्बर के सदस्य राकेश मोदी ने दी है. दरअसल गिरिडीह में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने सभी व्यापारी बंधुओं से आह्वान किया है कि वह अपने -अपने प्रतिष्ठान को दिनांक 20 जुलाई से सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खोलना सुनिश्चित करेंगे
साथ ही उन्होंने यह भी अपील किया है कि सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को गुरुवार को पूर्ण बंद रखेंगे ताकि अपनी सुरक्षा खुद कर सके। उन्होंने ये भी कहा है कि जब हम खुद सचेत और जागरूक होंगे तभी हम इस करोना महामारी को हराने में सफल हो सकेंगे।