पटनाः कोरोना संक्रमण से बिहार में पहले जज की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि पटना सिविल काेर्ट के परिवार न्यायालय के मुख्य जज हरीशचंद्र श्रीवास्तव की एम्स में काेराेना संक्रमण से गुरुवार की देर शाम माैत हाेे गई।
पुलिस, प्रशासन, राजनीति और चिकित्सा के बाद अब कोरोना ने न्यायपालिका में भी अपनी दस्तक दे दी है। जहां एक जज की कोरोना से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्य में यह पहला मामला है जब किसी जज की मौत कोरोना से हुई है।पटना सिविल काेर्ट के परिवार न्यायालय के मुख्य जज हरीशचंद्र श्रीवास्तव की एम्स में काेराेना संक्रमण से गुरुवार की देर शाम माैत हाेे गई. बिहार में ये पहले जज हैं, जिनकी माैत काेराेना से हुई. वह 58 साल के थे. उन्हें बुधवार काे ही एम्स (AIIMS) में भर्ती किया गया था. वह मूल रूप से यूपी के बलिया जिला के काेटवा नारायणपुर के रहने वाले थे. उनका तबादला पूर्णिया से पटना हुआ था. उन्हाेंने 4 मार्च काे परिवार न्यायालय में बताैर प्रधान न्यायाधीश याेगदान दिया था.