कोविड-19 के मद्देनजर बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर दादा-दादी, नाना-नानी अभियान की शुरुआत

PR Desk
By PR Desk

चंदन पांडेय

गिरीडिह। उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय परिसर में अपर समाहर्ता के द्वारा जिला में नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन के द्वारा कोरोना में बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी अभियान (SDDNN) शुरू की गई। इस दौरान अपर समाहर्ता ने कहा कि राष्ट्रव्यापी सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी अभियान की शुरुआत गिरिडीह जिला में मदर एनजीओ अभिव्यक्ति फाउंडेशन और अन्य सिविल सोसाइटी संस्थाओं के साथ शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत सिविल सोसायटी कार्यकर्ता और वालंटियर के द्वारा सभी प्रखंडों में बुजुर्गों के साथ फोन पर बातचीत कर कोरोना काल के दौरान उनके स्वास्थ्य और समस्याओं की जानकारी लेंगे और इससे जिला प्रशासन को अवगत करेंगे। प्राप्त शिकायतों के आधार पर जिला प्रशासन यथासंभव इनकी समस्याओं पर पहल करेगी एवं इनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश, सुझाव और सहयोग देगी। साथ ही इस अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

ज्ञात हो कि 8 जुलाई 2020 से जिला में इस फोन कॉल अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। और अब तक कुल 1253 बुजुर्गों से संपर्क किया गया है। साथ ही 112 समस्याएं प्राप्त हुई है जिसका निराकरण किया जा रहा है। इस अभियान में मदर एनजीओ फाउंडेशन के नेतृत्व में 19 स्वयंसेवी संस्थाओं और एन.एस.एस. के 120 से अधिक वॉलिंटियर्स लगे हुए हैं और प्रशासन विभाग के स्तर पर भी इसके संचालन और दैनिक विभागीय समन्वय तथा समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने समाज के हर वर्ग से अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारे बुजुर्गों की देखभाल हम सबकी जिम्मेदारी है और इसमें सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।

Share This Article