अंचल अधिकारी नरकटियागंज व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नरकटियागंज के रोक लगाने के बावजूद यह लोग अवैध रूप से पक्का निर्माण करा रहे हैं जो कि सरासर गैरकानूनी है।
चंदन गोयल
नरकटियागंज। ऐतिहासिक खास महाल में हो रहे अवैध निर्माण का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। 50 साल पहले लीज की अवधि खत्म होने के बाद भी यहां न सिर्फ अवैध कब्जा है, बल्कि निर्माण का काम भी कराया जा रहा है। जिसको लेकर अब जिला जदयू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और निर्माण पर रोक लगाने के लिए दखल देने की मांग की है।
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन मिश्रा ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नगर परिषद नरकटियागंज का वार्ड नंबर 15 के कपड़ा मंडी में खास महाल की जमीन पर कुछ कपड़ा की दुकानें है यह जमीन इन दुकानदारों को सरकार द्वारा लीज पर दी गई थी। लीज की अवधि 1970 में ही समाप्त हो गई.जानकारी के अनुसार दुकानदार पुनः न्यायालय की शरण में गये लेकिन न्यायालय ने उनके समर्थन में कोई सक्षम आदेश नहीं दिया और दुकानदारों का आज भी उस जमीन पर अवैध कब्जा है।
उन्होंने बताया कि चार-पांच दिनों से कुछ दुकानदार जैसे प्रदीप गुप्ता व अजय प्रसाद अपने अपने दुकान के ऊपर अवैध निर्माण करा रहे हैं जिस पर अंचल अधिकारी नरकटियागंज व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नरकटियागंज के रोक लगाने के बावजूद यह लोग अवैध रूप से पक्का निर्माण करा रहे हैं जो कि सरासर गैरकानूनी है।
इस सम्बंध में राजन मिश्रा ने जिला पदाधिकारी बेतिया,मुख्यमंत्री बिहार सरकार, अंचल अधिकारी नरकटियागंज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नरकटियागंज को आवेदन देकर अवैध निर्माण पर अविलंब रोक लगाते हुए विधि सम्मत कारवाई की मांग की है.