गया सिविल कोर्ट के बैटरी चार्ज रूम में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, वकीलों में मची भगदड़

Sanjeev Shrivastava

गयाः सिविल कोर्ट में कोर्ट परिसर के बैटरी चार्ज रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। तेजी से फैले आग से बचने के लिए परिसर में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग से निकलते धूएं को देख आसपास के रहने वाले वकील लोग भागने लगे। मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने की कर रही है प्रयास।

अग्निशमन के अधिकारी अरविंद कुमार व टोन डीएसपी राज कुमार साह मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गए। अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि गया सिविल कोर्ट में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत हमने एक्शन लिया और मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंचाया। मै खुद देखरेख में पानी के जोरदार फुहारा मरवाया आग पर काबू पा लिया गया है,  हालत नियंत्रण में है। आग लगने की मुख्य वजह   पूरे कोर्ट परिसर की बैटरी चार्ज एक ही रूम में होती है। शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, पूरे कोर्ट परिसर में धूआ फैलने लगा।

Share This Article