NEWSPR डेस्क। बेरमो में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई है। बताया जा रहा है कि उसके साथ उसके ससुरालवालों ने ही मारपीट की है, वो भी मायके के घर में घुसकर। घटना बेरमो थाना के करगली बाजार की है। निवासी कलपु दास की 8 महीने की गर्भवती पुत्री संध्या देवी को उसके ससुराल वालों ने उसके मायके में घुसकर पिटाई कर दी।
परिजनों ने बताया कि जैनामोड़ निवासी ससुर मिलन दास, सास अंचला देवी और पती प्रकाश हमेशा ने संध्या देवी के साथ मारपीट करते रहता था, जिस कारण वह अपने पिता के घर आ गई थी। परिजनों ने बताया कि ससुराल पक्ष के 10 से 12 लोग घर में अचानक घुस गए और मारपीट करने लगे। जिससे संध्या देवी बुरी तरह घायल हो गई हैं। आसपास के लोगों ने गर्भवती युवती को फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां युवती की स्थिति चिंताजनक देखकर बोकारो रेफर कर दिया गया है।