Giridih : परसन मैदान में सोमवार को बिना सिर वाला डेडबॉडी मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं इस बिना सिर वाले शव का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। दरअसल गिरिडीह के राजधनवार थाना के परसन ओपी इलाके के पंडनाटांड़ मैदान में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने में जुटी है।
वहीं परसन थाना क्षेत्र के परसन कैलाढाव मुख्य मार्ग के बगल मैदान में एक सिर कटा शव मिला। हलांकि शव की पहचान नहीं हुई है। परसन थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुच कर मामले की जांच प्रडताल करने में जुट गई है।
लेकिन पुलिस की मानें तो अज्ञात अपराधियों ने हत्या कहीं और कर लाश को मैदान में फेंका है। खबर है कि सोमवार को ग्रामीणों ने जब सिर कटा शव पंडनाटांड़ मैदान में देखा तो इसकी जानकारी परसन ओपी पुलिस और धनवार थाना पुलिस को दी। इस बीच सिर कटी लाश मिलने की जानकारी होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल में जुटी है।
इधर मामले की जांच में जुटी पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए जांच में जुट गई है। वहीं प्रथम दृश्या मृतक की उम्र 40 साल के आसपास लग रहा है। जिसके पास से कुरकुरे के खाली पैकेट, सिगरेट के डिब्बे और एक माचिस मिला है। लेकिन पुलिस के अनुसार शव के पास मिले इन सामानों से भी मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है। ऐसे में पुलिस अब खोजी कुत्ते की मदद से मृतक की शिनाख्त कराने की बात कही जा रही है।
गिरिडीह, झारखंड से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट