धनंजय कुमार
गोपालगंजः राजद ने गोपालगंज को चम्पारण से जोड़ने वाली मंगलपुर पुल के सम्पर्क पथ के ध्वस्त हो जाने की उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है। राजद के प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू ने आज सेमराही में ध्वस्त संपर्क पथ का जायजा लिया तथा जिला प्रशासन से इसे तुरंत मरम्मत कर कर आवागमन शुरू करने की मांग की है। श्री राजू ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की मांग भी की।
इस दौरान श्री राजू ने मांझा प्रखंड के भैसही, पुरैना बरौली के देवापुर तथा बैकुंठपुर के अनेक बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर तटबंधों का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद श्री राजू ने कहा कि भैसही और उसके आसपास का पूरा इलाका बाढ़ से घिर गया है और सबसे पहले इलाकों में फसें लोगों को निकालना जरूरी है।
उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर बाढ़ में फसें लोगों को निकालने हेतु पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था तथा पशु चारे की व्यवस्था करने की मांग की है।
मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार पप्पू, राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी, गुफरान रशीद मिंटू, अरुण सिंह, कृष्णा यादव, अमर यादव, मो चांद, अनिल कुमार प्रजापति, मो सोनू, संजीव सिंह तथा राहुल यादव आदि मौजूद थे।