गोलियों से दहला गोपालगंज. 12 घंटे के अंतराल में तीन जगहों पर हुई गोलीबारी, एक की मौत

Sanjeev Shrivastava

गोपालगंजः अपराधियों ने 12 घंटे के अंतराल में दुस्साहस का परिचय देते हुए जिले में तीन थाना क्षेत्रों में गोलीबारी की, जहां बीते शाम गोपालगंज जिले के विशंभर पुर थाना क्षेत्र के सिपाया गांव के समीप निजी क्लीनिक के सामने खड़े डॉक्टर पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुन 6 राउंड फायरिंग की वही किसी तरफ से निजी क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद ने अपनी जान बचायी, हालांकि स्थानीय मामला प्रकाश में आने के बाद विशंभरपुर पुलिस सहित कई थाने की पुलिस बदमाशों की खोजबीन में छापेमारी करती रही लेकिन पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लग पाई है। वहीं, गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के लछवार में बाइक सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने शिक्षा विभाग के क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी।

गोलीबारी क्लर्क की हुई मौत, फर्जी नियुक्ति में निगरानी की कर रहा था सहायता

गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के लछवार के समीप की है जहां बाइक सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने शिक्षा विभाग के क्लर्क अजय कुमार को गोली मार दी गोली से जख्मी अजय कुमार को इलाज के लिए गोपालगंज के सदर अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में क्लर्क की मौत हो गई,मृत क्लर्क अजय कुमार फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहा के रहने वाले थे। मौत की घटना प्रकाश में आते ही सदर अस्पताल पर उपस्थित आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कुव्यवस्था को लेकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग CS से करने लगे वहीं परिजनों ने बताया कि क्लर्क अजय कुमार ने फर्जी नियोजन बहाली के खिलाफ गोपालगंज डीपीओ के साथ मिलकर फर्जी नियोजन की फ़ाइल को निगरानी को सुपुर्द किया था।घटना में फर्जी नियोजन से जुड़े शिक्षा माफियाओं पर हत्या का शक है।

 ट्रिपल मर्डर के बाद फिर गोलियों की आवाज से दहला हथुआ

पांच लाख की मांगी थी रंगदारी

गोपालगंज जिले के हथुआ में हुए ट्रिपल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस अभी सफलता के करीब पहुंच भी नही पाई है कि हथुआ में फिर एक गिट्टी व्यवसायी के घर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया।  घटना हथुआ के बरवा कपरपुरा गांव का है। पीड़ित गिट्टी व्यवसायी का नाम नागेन्द्र राय है जो रेलवे रेक पॉइंट से गिट्टी का व्यवसाय का काम करते हैं पीड़ित नागेन्द्र राय के मुताबिक उनसे पूर्व में भी विशाल सिंह के गिरोह के द्वारा 05 लाख रूपये की रंगदारी और प्रति रेक डेढ़ लाख रूपये की लेवी की मांग की गयी थी,उन्होंने जब अपराधियों को रंगदारी और लेवी देने से इंकार कर दिया तब अपराधियो ने कई राउंड फायरिंग की. अपरधियों ने एक परचा के माध्यम से रंगदारी की मांग की है मौके पर एक पर्चा छोड़ कर बाइक से फरार हो गए इस पर्चा में अपराधियो ने व्यवसायी से 05 लाख रूपये रंगदारी की मांग की है,रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद से गोपालगंज एसपी मनोज तिवारी ने गोपालगंज स्थित सभी थानों को हाई अलर्ट करते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर दी है।

धनंजय कुमार

Share This Article