चकबंदी पदाधिकारी सहित एक दलाल को घूस लेते निगरानी विभाग ने दबोचा।

Patna Desk

 

जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब निगरानी विभाग की टीम ने घूस देते हुए चकबंदी पदाधिकारी सहित एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता कि रोहतास जिले के बिक्रमगंज चकबंदी कार्यालय पर गुरुवार को अचानक निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की। जहां दस हजार घूस लेते हुए चकबंदी अधिकारी सहित एक दलाल को विभाग ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग की टीम डीएसपी सत्यकाम के नेतृत्व में बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय पहुंची। जिसके बाद निगरानी विभाग ने चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार तथा दावथ के दलाल को घूस की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं मामला दावथ चकबंदी कार्यालय से जुड़ा बताया जाता है। चकबंदी पदाधिकारी सुशील कुमार दावथ के चकबंदी पदाधिकारी है और वे बिक्रमगंज के प्रभार में भी है। जबकि दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति अजीत कुमार बताया जाता है। जिसके मकान में दावथ का चकबंदी कार्यालय चलता हैं और अजित कुमार चकबंदी कार्यालय में दलाल के रूप में सक्रिय था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम सादे लिबास में आई तथा सीधे चकबंदी अधिकारी और उसके सहायक को अपने गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान निगरानी के अधिकारियों के नहीं पहचानने के कारण वहां दोनों के बीच झड़प भी हुई। लेकिन पहचान सामने आने पर चकबंदी अधिकारी ठंडे पड़ गए। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने बिना कुछ बताए दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।

Share This Article