पटना डेस्क
पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। बीपीएससी के मेंस परीक्षा 4, 5 और 7 अगस्त को लिया जाएगा। पहले इस लिखित परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 28 जुलाई को किया जाना था।
जुलाई में होने हैं यूपीएससी के इंटरव्यू
बिहार लोकसवा आयोग 65वीं सिविल सेवाओं के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पिछले साल 4 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया था. पहले इस लिखित परीक्षा का आयोजन 25, 26 और 28 जुलाई को किया जाना था, लेकिन यूपीएससी सिविल सर्विस इंटरव्यू के साथ टकराने के चलते अब इसका कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया।
बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की डेट
बीपीएससी की 65वीं संयुक्त लिखित परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने की तारीख बढ़ाकर 24 जून कर दी गई है जबकि ऑनलाइन आवेदन की तारीख 30 जून रहेगी. बीपीएससी 65वीं संयुक्त लिखित परीक्षा के आवेदन की हार्ड कॉपी 4 जुलाई तक प्राप्त की जा सकती है. बिहार लोक सेवा आयोग कुल 434 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा आयोजित करा रहा है।
नहीं मिला तैयारी का समय
बात अगर परीक्षा की तैयारियों की करें तो मार्च में रिजल्ट जारी होने के बाद कोरोना लाकडाउन लग गया। जिसके कारण पीटी परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के पास तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल सका है। ऐसे में मेंस एक्जाम को लेकर उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं।