पटना: राजधानी पटना से न्यूज पीआर ने रविवार को अपना शानदार आगाज किया। इस मौके पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की गई। कोरोना काल में जहां हर तरफ मीडिया हाउस बंद हो रहे हैं और मीडियाकर्मियों की नौकरी छूट रही है। ऐसे में पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी ने संजीव श्रीवास्तव ने न्यूज पीआर के नाम से चैनल की शुरुआत कर बिहार में एक नजीर पेश किया।
सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जहां एक तरफ बिहार सरकार सूबे में निवेश की बात कर रही है वैसे में पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन ने इस कोरोना काल में चैनल की शुरुआत कर सैकड़ों मीडियाकर्मियों समेत अन्य लोगों को रोजगार देने का काम किया। उन्होंने बताया कि आज देश में कई मीडिया संस्थान हैं, लेकिन इनमें ज्यादातर वैसी खबरें दिखाई जाती हैं जिनका आम लोगों को कोई मतलब नहीं है। मीडिया चैनल न्यूज की जगह जुबान का अखाड़ा बन गया है। जिसे देखने के बाद पीआर ग्रुप भी समाचार की दुनिया में आने की योजना पर काम शुरु किया। हमारे चैनल का सिर्फ एक उद्देश्य है कि हम सिर्फ आम लोगों के हित से जुड़े समाचार को प्रमुखता देंगे। यहां कार्य करने वाले सभी मीडियाकर्मी काफी अनुभवी हैं।
भोजपुरी गायक व फिल्म अभिनेता गुंजन सिंह भी पहुंचे
चैनल की शुरुआत होने पर शुभकामना देनेवालों में भोजपुरी के लोकप्रिय गायक व फिल्म अभिनेता गुंजन भी शामिल रहे। उन्होंने न्यूज पीआर की शुरुआत होने पर प्रसन्नता जाहिर की और सभी को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में यह लोग भी हुए शामिल
आज के इस मौके पर जाने-माने फिल्म अभिनेता और गायक गुंजन सिंह, चैनल की सीईओ पूजा श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ श्रीवास्तव, मीडियाकर्मी राजेश कुमार, डिप्यूटी चैनल हेड राजन सिंह, मीडियाकर्मी अंजन श्रीवास्तव समेत समाज के कई जाने-माने लोग उपस्थित थे।