पटना। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में छात्र जदयू नेता कन्हैया कौशिक की हत्या का मुख्य आरोपी कुश को पकड़ने में पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। जबकि इस घटना को बीते हुए छह माह से ज्यादा का समय गुजर चुका है। हालांकि पुलिस ने आरोपी कुश की सूचना देने पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

इस साल 11 मार्च को होली के दिन यह वारदात घटी थी। जब इलाके में लगे बैनर में अपनी तस्वीर नहीं देखकर कुश और उसके कुछ साथियों ने छात्र नेता कन्हैया कौशिक के साथ विवाद कर लिया था, इसी विवाद में कन्हैया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई यह घटना उस समय राजधानी में चर्चा का विषय बन गया था। पुलिस ने पूरे मामले में कुश को मुख्य आरोपी बनाया था। लेकिन घटना के बाद से ही वह फरार है। जिसके बाद पटना पुलिस ने लगातार छापेमारी की लेकिन लगातार पुलिस के हाथ से कुछ फरार चल रहा है।
पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की है
पटना पुलिस ने उसको पर 50000 का इनाम रखा है इस पूरे मामले में उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। लेकिन आज तक मुख्य आरोपी गोली मारने वाला उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।