NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में चोरों के हौसले काफी बुलंद है। आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही। ताजा मामला शुक्रवार रात की है। जहां जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र खान बहादुर रोड स्थित एक बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली है।
इस दौरान पड़ोसी ने एक चोर को रंगे हाथों दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने साथ थाने ले जा कर पूछताछ में जुट गई है। बताया जा रहा कि गृह स्वामी इस्तेखार अहमद रिटायर्ड बिजली विभाग के अधिकारी और अपने पूरे परिवार के साथ पिछले आठ दिनों पटना अपने घर गए थे।
यहां उनके मकान में ताला लगा हुआ था और इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था और खटपट की आवाज सुनने के बाद शंका होने पर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और लोगों को देखकर एक चोर भागने लगा जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट