पटना डेस्कः बिहार में कोरोना से बढ़ते मामलों पर तेज-तेजस्वी के बाद अब उनसे पिता लालू प्रसाद ने भी मुख्यंमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने अस्पतालों में कोरोना सैंपल के बारिश में बहने के बाद व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। चारा घोटाले में रांची जेल में बंद लालू प्रसाद ने कोरोना मरीजों की लाश गंगा नदी में बहाए जाने को लेकर भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है। बिहार में कोरोना की हालत पर कहा कि ‘अब तो सुशासन बाबू की मंगलमय “जय” बोल दिजीए। दो दिन से अस्पताल में जमा पानी में कोरोना सैंपल बह रहा है। नीतीश ने कोरोना को कह दिया है हम कुछ नहीं करेंगे तुम बिहार में डरो ना, ख़ूब भरो ना, बहो ना। अस्पताल में सैंपल बह रहा है और गंगा में लाशें। इससे अच्छा और क्या सुशासन चाहिए?
आरा सदर अस्पताल से जुड़ा मामला
दो दिन पहले आरा सदर अस्पताल से यह खबर सामने आई थी कि यहां बारिश के पानी से हुए जलजमाव के कारण 300 कोरोना मरीजों के लिए गए सैंपल पानी में बह गए थे। इसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थी। जिसको लेकर आरा प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इसी तरह गंगा नदी में कोरोना मरीजों को दफनाए जाने की तस्वीरें भी सामने आई थी। बता दें कि बिहार में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए कई जिलों में लॉकडाउन घोषित कर दिया है।