ज्ञान भवन में होगा बिहार विधान सभा का मानसून सत्र, अधिसूचना जारी

PR Desk
By PR Desk

रजत राज

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बीच एक बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां महामहिम राज्यपाल फागू चौहान के निर्देश के बाद बिहार में मानसून सत्र का आयोजन ज्ञान भवन के अधिवेशन भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें की बिहार में कोरोना का कहर जारी है ऐसे में साल 2020 का मॉनसून सत्र इतिहास में पहली बार बिहार विधान मंडल परिसर से बाहर आयोजित होगा। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। संसदीय कार्य विभाग की अधिसूचना के मुताबिक बिहार विधान परिषद का 195 वां मानसून सत्र 3 अगस्त 2020 से बिहार विधान परिषद के अधिवेशन भवन में इस सत्र बुलाया गया है।

सोशल डिस्टेसिंग का करें पालन

राज भवन से जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा के सभी सदस्यों को ज्ञान भवन में आयोजित सत्र के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। ताकि महामारी के खतरे को कम किया जा सके।

Share This Article