झारखंड की यह सड़क दिखाती है विकास की झलक! जरा देखिए

PR Desk
By PR Desk

सड़क पर जहां तक नजर जाएगी, वहां तक सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे और कीचड़ ही नजर आएगी। इन्हीं रास्तों में पूरे राज्य के विकास की असली झलक देखी जा सकती है कि किस तरह से रोड बनाने के नाम पर फंड का गलत इस्तेमाल किया गया है।

शशिकांत शर्मा
बोकारो। जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के डीवीसी प्लांट के पीछे और टीएसी बस्ती के बीच से बनी सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। रास्ते पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैंं, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठनाई उत्पान हो गई है। जिससे बाध्य हो कर आज संडक को जाम कर दिया गया। जिससे भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
ज्ञात हो कि डीवीसी का यूनिट चलाने के लिए कोयला से लेकर उसी रोड से जाना होता है तथा छाईं भी उक्त रोड से हीं होकर बाहर जाता है। चंद्रपुर कॉलोनी में ना गुजरे इसको लेकर दोनों किनारे दो सीआईएसएफ चेक पोस्ट बनाया गया था, जिससे गाड़ी बाहर बाहर गुजर सके पर अब रोड की ऐसी हालात हाजी की गाड़ी तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गए है। जिसे लेकर आज ग्रमीण संडक पर उतर गए और संडक जाम कर दिए हैं।
जेएमएम नेता सीता राम मांझी का कहना है कि जब तक कोई ठोस वार्ता नही होगी तब तक जाम रहेगा हमलोग काफी परेशान है। डीवीसी द्वारा करोड़ो के माल ढोता है और हमलोग बेहाल है।

वहीं पंचायत समिति सदस्य के पति प्रेम मांझी ने बताया कि हमलोग वर्षो से काफी परेशान ही निचले स्तर से लेकर वरीय पदाधिकारी को लेटर लिखे साथ मे डीवीसी प्रबंधन को भी लेटर के माध्यम से अवगत करवाये पर नतीजा शून्य रहा अंत मे हमलोग संडक पर उतर कर संडक जाम कर दिए है। अभी तक कोई भी व्यक्ति वार्ता के लिए कोई नही आया है। गाड़ी चालक ने बताया कि ग्रामीणों ने रास्ता रोका है हमलोग तकरीबन 3 घंटा से जाम में फंसे हैं।

Share This Article