चंदन पांडेय
गिरिडीह। आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने बड़ा चौक स्थित अपने आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर कहा कि झारखंड राज्य में आपराधिक घटना बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि ये राज्य की पुलिस प्रशासन की नाकामी है। जिसके कारण आए दिन आपराधिक घटना हो रही है।

गुड्डू यादव ने कहा कि कुछ दिनों पहले कैलाश यादव की हत्या हुई है जो सीधे तौर पर बेंगाबाद थाना प्रभारी की नाकामी की नतीजा है। जिस दिन घटना हुआ उसी दिन स्वर्गीय कैलाश यादव जी थाना में आवेदन दे कर लौट रहा था। उसके तुरंत बाद उसका दर्द नाक तरीके से हत्या कर देना, ये वहाँ के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार की संलिप्ता को दर्शाती है। हम लोग जिला प्रशासन से मांग करते है कि सबसे पहले थाना प्रभारी पर करवाई हो उसके बाद शीघ्र हत्यारों और उसके पूरे परिवार की गिरफ्तारी हो। साथ ही मृत्तक के परिवार को उचित मुआवजा मिले इसकी भी मांग करते है। अगर जल्द से जल्द अपराधियो की गिरफ्तारी नही हुई तो आजसू पार्टी पूरे जिले में नाकाबन्दी करेगी उग्र आंदोलन करेगी और अपराधियों को पकड़वाने में जितना जी जान लगाना हो लगाएंगे और जिस तरह का हथगंडा अपनाना होगा हम लोग करेंगे।
श्री यादव ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जो आरोपी परिवार है उस पर दर्जनों आपराधिक मामला दर्ज है लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन उस पर नकेल नही कस सका इससे यह जाहिर होता है कि इस हत्या में थाना प्रभारी की संलिप्ता साफ तौर पर था,मौके पर आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव,केंद्रीय सदस्य संजय साव, कंपू यादव,प्रखंड अध्यक्ष दीपक पाण्डेय,संजय पांडेय,तनवीर हसन,अमित यादव,अरविंद यादव,पवन यादव,आशीष वर्मा,राजेश प्रजापति,आदि कार्यकर्ता गन उपस्थित थे।