चन्दन पाण्डेय
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने बुधवार को मैट्रिक 2020 (10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया. कोविड-19 के ऊहापोह के बीच काउंसिल कार्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया। इसमें 75.01 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 04.2 प्रतिशत अधिक है. जितने विद्यार्थी सफल हुए हैं।
52 फीसदी आए फर्स्ट
झारखंड मैट्रिक के जारी परिणाम की सबसे खास बात यह रही कि 52 प्रतिशत छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। स्टेट टॉप टेन में इस बार कुल 34 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनायी है। इनमें 17 लड़कियां शामिल हैं। 12 स्थानों पर अकेले नेतरहाट स्कूल के विद्यार्थियों ने कब्जा किया है।
नेतरहाट स्कूल के मनीष कुमार कटियार सर्वाधिक 98 प्रतिशत अंक लाकर राज्य के टॉपर बने हैं. उन्हें कुल 490 अंक मिले हैं. इसमें अंग्रेजी के 96, संस्कृत के 98, गणित के 100, विज्ञान के 98, सामाजिक विज्ञान के 98, आइटी के 96 अंक शामिल हैं. वर्ष 2019 में स्टेट टॉपर इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय हजारीबाग की छात्रा प्रिया राज को 99.2 प्रतिशत अंक मिले थे। जैक बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल कुल तीन लाख 85 हजार 144 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।