राजीव
खगड़िया : बेलदौर प्रखंड के दिघौन पंचायत बाढ़ से टापू में तब्दील हो गया है घरों में बाढ़ की पानी बह रहा है। पंचायत में 15 दिनों से बाढ़ का पानी प्रवेश हो जाने के बाद अंचल प्रशासन या फिर जनप्रतिनिधि झांकने तक नहीं पहुंचे हैं ।
पंचायत में लग भग दस हजार की आबादी है। वही सरकारी स्तर हो या पंचायत के मुखिया या कोई वार्ड सदस्य आज तक कोई गरीबों का दर्द बांटना सही नहीं पहुंचा। आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी गंनव के लोगों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है।
जनप्रतिनिधि से भी निराश
दिघौन पंचायत के लोग अपना जान जोखिम में डालकर पानी आर पार करने के लिए मजबूर हैं वही पंचायत की बात करें तो पंचायत के मुखिया हो या वार्ड सदस्य और कोई भी जनप्रतिनिधि आज तक देखने तक ग्रामीणों के बीच नहीं आया है लोगों में आक्रोश बना हुआ लोगों का कहना है की मुखिया हो या वार्ड सदस्य सिर्फ चुनाव वोट के टाइम नजर आते हैं उसके बाद आज तक कोई गरीब को देखने नहीं आता है दीघौन पंचायत में अगर प्रशासन या जिलाधिकारी के द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं की गई तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है क्योंकि गरीब आदमी के लिए सिर्फ जुगाड़ नाव ही बस एक सहारा बचा है।